There is a big disclosure in the ongoing dispute between Indian cricket Mohammed Shami and wife Haseen where. Mohammed Bhai, who lives in London, has blamed the allegation of match-fixing on Shami completely wrong. Mohammed Bhai in an interview said that Shami is absolutely innocent and neither he nor I have to take anything from Shami's match fixing.
भारतीय क्रिकेट मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद में एक बड़ा खुलासा हुआ है. लंदन में रहने वाले मोहम्मद भाई ने शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप को पूरी तरह से गलत बताया है. मोहम्मद भाई ने एक इंटरव्यू में कहा कि शमी बिल्कुल निर्दोष है और ना मेरा और ना ही, शमी का मैच फिक्सिंग से कोई लेना देना है.